Ticker

6/recent/ticker-posts

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में "७८-वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह" हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

 आज मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में "७८-वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह" हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । आज के समारोह के मुख्य अतिथि मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार थे । समारोह के प्रारंभ में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के बीच राष्ट्रीय ध्वज एवं बैच का वितरण किया गया । इस दौरान 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी. कंपनी के कैडेटों द्वारा परेड किया गया ।
कैडेटों द्वारा मुख्य अतिथि को पायलट कर झंडोतोलन स्थल तक लाया गया । इसके बाद सीनियर अंडर ऑफिसर नीतू मांझी द्वारा परेड की अनुमति लेकर परेड का निरीक्षण करवाया गया । परेड निरीक्षण के पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा झंडोतोलन किया गया । झंडोतोलन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार द्वारा अपने संबोधन में सभी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा यह राष्ट्रीय पर्व बड़ी बलिदानी के पश्चात प्राप्त हुई है । इसमें देश के समाज के हर वर्ग के बच्चे, जवान और बुजुर्गों ने सहयोग किया तब जाकर हमने स्वतंत्रता पाया । स्वतंत्रता के पश्चात हम नित्य नए आयाम गढ़ रहे हैं । हमारा देश अगर आज अग्रणी देशों में गिना जा रहा है तो इसमें हर समाज के हर वर्ग के लोगों की महती भूमिका रही है । मारवाड़ी महाविद्यालय भी छात्र- छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर इसमें सहयोग कर रहा है । हमारे छात्र-छात्राएं भी विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहें हैं । इसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत भी हर क्षेत्र के लिए सहयोगी हैं ।
उनके संबोधन के पश्चात 4/3- मारवाड़ी महाविद्यालय कंपनी एन.सी.सी. कैडेटों को उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया । पूरे 
कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रशर श्री रोनाल्ड पंकज खलखो एवं एन.एस.एस. के समन्विका डॉ. ज्योति किंडो द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अगली कड़ी में महाविद्यालय के एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो एवं श्रीमती संगीता तिग्गा द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप एक मोमेंटो प्रदान किया गया ।
परेड कार्यक्रम के अंत में एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर सह खोरठा विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा आभार प्रकट किया गया । आभार प्रकटीकरण के दौरान उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित प्रोफेसर इंचार्ज, छात्र संकायाध्यक्ष, समस्त महाविद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ उपस्थिति सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया कि उनकी गरिमामई उपस्थिति में समारोह सफल हुआ । उन्होंने प्रेस मीडिया के प्रति भी आभार जताया कि उनका सहयोग भी महाविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्र को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहता है और इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जरूर रहा है । 
कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात शिक्षकों की टीम एवं कर्मचारी एवं छात्रों की टीम द्वारा एक क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया । इस मैच में कर्मचारी एवं छात्रों की टीम ने विजय हासिल की । प्राचार्य महोदय द्वारा दोनों टीमों को बधाई दी गई ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, छात्र संकायाध्यक्ष डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, प्राध्यापक डॉ. ए. एन. शाहदेव, डॉ. सुमन चतुर्वेदी, डॉ. बैधनाथ कुमार, श्रीमती महामनी कुमारी, डॉ. अनुजा विवेक, डॉ. वृंदावन महतो, एन.सी.सी. के पूर्व ए. एन.ओ. डॉ. महेश्वर सारंगी, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. खातिर हेमरोम, खेल प्रभारी डॉ. राहुल कुमार, डॉ. राजीव रजक, श्री जयप्रकाश रजक, श्री संतोष रजवार, श्री शिवनंदन राम, श्री जूरा हीरो, डॉ. अमित कुमार, डॉ. लता कुमारी, डॉ. कृष्णकांत कुमार, डॉ. राजन झा, डॉ. अमन कुमार पांडे, डॉ. जीतू लाल, श्री आलोक उत्पल, श्री अनुभव चक्रवर्ती, आदि शिक्षको के अलावे डॉ. समीर निरंजन, श्री ललित उरांव, मोहम्मद, कफीलुद्दीन, जितेंद्र कुमार, बी.एस. दुबे, अभय कुमार, बिरसा उरांव, फिरोज अहमद, मोहम्मद एहसान आदि कर्मचारी उपस्थित थे ।
आज के समारोह को सफल बनाने में एन.सी.सी. के कैडेट सागर कुमार सिंह, अमन कुमार, रोशनलाल, गायत्री कुमारी, रवि कुमार विश्वकर्मा, सोनू कुमार, दिलीप उरांव, अंकिता तिग्गा, प्रियंका मुंडा, सरोज कुमार आदि की महती भूमिका रही । समस्त कार्यक्रम एन.सी.सी. के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो, श्रीमती संगीता तिग्गा, खेल प्रभारी डॉ. राहुल कुमार के देखरेख में संपन्न संपन्न हुई ।